डूंगरपुर । दीपावली से पहले प्रदेश भर में चल रहे शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत डूँगरपुर शहर के पत्रकार कॉलोनी के एक घर मे चोर दरवाजे के पीछे चल रहा था नकली घी बनाने का कारखाना । डीएसटी टीम के इंचार्ज धर्मवीर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर करीब 10 नकली घी के टीन बरामद किये। उधर भनक लगने से आरोपी नरेंद्र पाटीदार मोके से फरार हो गए वही कार्यवाही में दौरान सामने आया कि नकली घी फैक्ट्री घर के अंदर बनी अलमारी के पीछे खुफिया कमरे में चल रहा था ।
किसी को ख़बर ना हो इसलिए नकली घी का कारखान घर में चलता था । इधर फ़ूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुँच कर घी का सैंपल भी लिया। नकली घी को बनाने में सोया तेल, वनस्पति घी, कुछ मात्रा में असली देशी घी और खुशबू के लिए एसेंस का इस्तेमाल किया जाता है । मौके पर कोतवाल दिलीपदान सहित फ़ूड सेफ्टी टीम पहुची।